Jalandhar Traffic Alert: सोमवार को शहर के ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें पूरी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 06:27 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत): महर्षि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव को लेकर जालंधर शहर में 6 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 22 प्वाइंट से रास्ते डायवर्ट किए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शोभा यात्रा भगवान वाल्मीकि जी के प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि जी चौक, लव कुश चौक (मिलाप चौक), शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा, माई हीरा गेट, शीतला माता मंदिर, भगवान वाल्मीकि जी गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी, बस्ती अड्डा से होते हुए भगवान वाल्मीकि जी के प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला में सम्पन्न होगी। 

इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए और यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, जालंधर ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट ने सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक यातायात डायवर्ट किया है। आपको बता दें कि नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास परिंदा चौक, पीएनबी चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, शास्त्री चौक, मोड़ प्रताप बाग, मोड़ हैनरी पेट्रोल पंप, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर वन-वे, इकहरी पुली के सामने, होशियारपुर रेलवे फाटक, टांडा चौक,  टांडा रेलवे फाटक, टी-पॉइंट गोपाल नगर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, मोड़ महालक्ष्मी नारायण मंदिर, पुरानी जेल के पास, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, टी-पॉइंट शक्ति नगर, फुटबॉल चौक आदि मार्ग को डायवर्ट कर दिया है।

वहीं शोभा यात्रा मार्ग सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह 6 अक्टूबर को शोभा यात्रा मार्ग की जगह डायवर्ट रूट या  अन्य वैकल्पिक संपर्क मार्गों का उपयोग करें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर कॉल करने के लिए कहा गया है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News