कोरोना संकट में मिठाई बेचने वाला एक रात में बना करोड़पति, नहीं हो रहा किस्मत पर यकीन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 11:56 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): मंडी कालांवाली में मिठाई की दुकान चलाने वाले धर्मपाल के लिए चाहे इस बार कोरोना महामारी के कारण राखी का त्यौहार फीका रहा परंतु पंजाब सरकार की लॉटरी राखी बंपर-2020 ने उसका मुंह मीठा करवा दिया।

यहां पंजाब लॉटरीज विभाग के अधिकारियों के पास ईनामी राशि के लिए दस्तावेज जमा करवाने के बाद धर्मपाल ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से वह पंजाब सरकार की बंपर स्कीमों की टिकटें खरीद रहा है परंतु उसका ईनाम पहली बार निकला है। बताने योग्य है कि पंजाब स्टेट राखी बंपर-2020 का ड्रॉ 20 अगस्त को निकाला गया था। धर्मपाल को लॉटरीज विभाग की तरफ से 21 अगस्त को फोन करके टिकट नंबर बी-315094 पर डेढ़ करोड़ रुपए का पहला ईनाम निकलने के बारे में जानकारी दी गई।

धर्मपाल ने बताया कि उसकी एक बेटी और 2 पुत्र हैं। बड़ा बेटा विवाहित है, जबकि बेटी और एक लड़का पढ़ रहे हैं। उसने बताया कि इस राशि से वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने के अलावा अपने कारोबार का विस्तार करेगा। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह जिंदगी में कभी इतनी बड़ी ईनामी राशि जीतेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News