HSPGC के खिलाफ हल्ला बोल, डी.सी. दफ्तर के बाहर मांग पत्र सौंपने को अड़े SGPC
punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 12:07 PM (IST)

अमृतसर: एस.जी.पी.सी. ने आज हरियाणा कमेटी के खिलाफ हल्ला बोला है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर धामी के नेतृत्व में सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। हरियाणा में अलग कमेटी बनाए जाने का विरोध किया जा रहा है। यह रोष मार्च श्री दरबार से लेकर डी.सी. दफ्तर तक किया जाएगा। एस.जी.पी.सी. केंद्र को डी.सी. के जरिए मांग पत्र सौंपेंगे। शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में श्री दरबार साहिब से शुरू हुए इस विरोध मार्च में शिरोमणि कमेटी के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने काली पगड़ी पहनकर भाग लिया। इस विरोध मार्च में एस.जी.पी.सी. सदस्य भाई मंजीत सिंह, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, अमरजीत सिंह चावला, प्रबंधक सुलखान सिंह भंगाली, सतनाम सिंह रियाड़, जसपाल सिंह और श्री हरमंदिर साहिब के अन्य रागियों ने भी विशेष रूप से भाग लिया। विरोध मार्च के बाद शिरोमणि कमेटी के सदस्य अमृतसर के डी.सी. को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मांग पत्र देंगे।
इस दौरान डी.सी. दफ्तर के एस.जी.पी.सी. द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है परंतु डी.सी. द्वारा दफ्तर के बाहर न आने के कारण एस.जी.पी.सी. प्रधान धामी में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर बार डी.सी. मांग पत्र लेने नहीं आते वह ए.डी.सी. या एस.डी.एम. को भेज देते हैं। इस बार एस.जी.पी.सी. अड़ गई हैं कि जब तक डी.सी. मांग पत्र लेने नहीं आते वह धरने से नहीं उठेंगे।
एस.जी.पी.सी. प्रधान धामी ने अपने संबोधन दौरान राजनीतिक पार्टियों पर भी बरसे और कहा कि राजनीतिक लड़ाईयों और उनकी गलतियों के कारण ही हरियाणा कमेटी का जन्म हुआ है। एस.जी.पी.सी. ने कहा कि न ही सिख धर्म को, न ही अकाल तख्त साहिब, न ही गुरुओं, न ही गुरुद्वारों और न ही शिरोमणि अकाली दल प्रबंधक कमेटी को छोड़ा है। उन्होंने कहा कि आपके पास एक मौका है अगर आप अकाली दल को बचाना चाहते हैं तो बचा लो। प्रधान हरजिंदर धामी ने कहा कि अगर सुखबीर सिंह बादल, पांच तख्तों के जत्थेदार गुरुद्वारा नाडा साहिब में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तो शिरोमणि अकाली दल का कद ऊंचा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here