CM मान के नोटिस के बाद रंधावा का पलटवार, टवीट कर साधा निशाना
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 09:58 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सी.एम. भगवंत मान द्वारा मुख्तार अंसारी मामले में जारी किए गए नोटिस के बाद अब कांग्रेस नेता सुखजिंद्र रंधावा का पलटवार सामने आया है। सुखजिंद्र रंधावा ने एक टवीट के माध्यम सी.एम. मान पर तीखा हमला बोला है। रंधावा ने अपने टवीट में कहा है कि भगवंत मान जी मुझे आपका नोटिस प्राप्त हुआ। जैसी कि उम्मीद थी, आप फिर से अपने दावों से पीछे हट गए हैं क्योंकि अब दिया गया नोटिस 17.60 लाख रुपए का है न कि 55 लाख रुपए का। क्योंकि मैं टिवटर-टिवटर नहीं खेलता, मैं कानूनी कार्रवाई कर आपको सबक जरूर सिखाऊंगा।
जिक्रयोग्य है कि मुख्तार अंसारी का विवाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हुए दूसरे विधानसभा सत्र में ही गूंज गया था। तत्कालीन जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सदन में आरोप जड़ दिए थे कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी को बचाने के लिए सरकारी खजाने पर 55 लाख रुपये खर्च का बोझ डाला। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा कि 55 लाख रुपये कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से वसूले जाएंगे।