रंधावा ने ''आप'' पर साधा निशाना, कहा भगवंत मान के हाथों में पंजाब नहीं सुरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 04:49 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के हाथों पंजाब सुरक्षित नहीं रह सकता। पंजाब पाकिस्तान की सीमा से लगा सीमावर्ती राज्य है। ऐसे में पंजाब की बागडोर उस पार्टी के हाथ में होनी चाहिए जिसे राज्य चलाने का अनुभव हो। भगवंत मान किस तरह के राजनेता हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है। रंधावा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि पंजाब को लेकर राज्य के लोग क्या महसूस नहीं करेंगे। पंजाब के लोग इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि पड़ोसी देश और देश विरोधी ताकतें लगातार पंजाब का माहौल खराब करने में लगी हुई हैं। ऐसे में पंजाब के लोग उसी पार्टी को वोट देंगे जो कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रख सके। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अगर राज्य की बागडोर अनुभवहीन लोगों और बाहरी पार्टियों के हाथों में आ जाती है, तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कई सवाल उठेंगे। जब तक राज्य कांग्रेस के हाथ में है, तब तक कभी भी शांति के लिए कोई खतरा नहीं पैदा हुआ। परन्तु जब-जब गैर कांग्रेसी सरकारें राज्य में सत्ता में आई तो कभी गैंगस्टर तो कभी माफिया राज ने जन्म लिया है।

रंधावा ने कहा कि पंजाब के लोग इन बातों को भूल नहीं पाए। राज्य के लोग समझदार हैं, जब वोट डालने के लिए जाएंगे तो वह पहले समाज के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो न गैंगस्टर और न ही माफिया राज चल सकेगा। वह भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं। पुलिस प्रशासन में भी उन्होंने पिछले 3 महीनों के दौरान ईमानदार पुलिस अधिकारियों को आगे लाने की कोशिश की थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News