श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को रंधावा ने लिखा पत्र, कही यह अहम बात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 10:01 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पत्र लिख कर कहा है कि उनके बयानों में बादल परिवार के प्रति स्नेह छलकता है। रंधावा ने अपने पत्र में लिखा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार समूची सिख कौम के जत्थेदार हैं तथा उनके बयानों से ऐसा आभास नहीं होना चाहिए जिससे बादल परिवार के प्रति स्नेह की भावना सामने आए।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए Route plan जारी, पढ़ें...

उल्लेखनीय है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा पंजाब विधानसभा के चुनावों से पहले दिए संदेश तथा सुझावों पर आज रंधावा ने उन्हें पत्र भेजा। उन्होंने अपने पत्र में विधानसभा चुनावों के बाद दिए बयान को देखते हुए उन्हें आगाह किया है कि उन्हें ऐसा कोई बयान देने से गुरेज करना चाहिए जिससे बादल परिवार के प्रति स्नेह की भावना प्रकट हो। रंधावा ने जत्थेदार से कहा कि आप ने पहले दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान आदि के भाजपा में शामिल होने पर चिंता जताई थी तथा कौम को संदेश दिया था कि शिरोमणि अकाली दल को मजबूत किया जाए। 

यह भी पढ़ें : OMG: पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा परिवार, सामने आया चौंकाने वाला राज

उस संदेश के बाद शिरोमणि अकाली दल (बादल) 8 जनवरी से चुनावों में कूद पड़ा। उन्होंने कहा कि जत्थेदार ने बयान दिया कि पंजाब एक बहुगिनती वाला राज्य है। इससे यह आभास मिलता है कि पंजाब तथा पंथ को बादल अकाली दल ने बसाया है। सिख कौम को बादल दल पिछले 50 वर्षों से चोट पहुंचाता आया है तथा अब सिख संगत ने उससे पूरी तरह से नाता तोड़ लिया है। पंथ का नुक्सान हमेशा बादल के शासनकाल में ही हुआ, धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की घटनाएं भी बादल दल के कार्यकाल में हुई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News