पूर्व जज ने सुखबीर बादल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 05:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में पवित्र ग्रंथों की बेअदबी और पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की जांच करने वाले आयोग के अध्यक्ष तथा पूर्व न्यायाधीश रंजीत सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

न्यायमूर्ति सिंह ने अपने खिलाफ ''झूठे, अभद्र और मानहानिकारक'' बयान देने के लिए अकाली दल के दोनों नेताओं के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में दायर की गई शिकायत में याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि बादल और मजीठिया दोनों ने ''उनकी तथा उनकी अगुवाई वाले जांच आयोग की प्रतिष्ठा को आहत करने के मकसद से अभद्र बयान दिए हैं।''

न्यायमूर्ति सिंह ने अपनी याचिका में कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया है जिनमें उन्होंने बादल और मजीठिया के कई बयानों को उनके तथा आयोग के खिलाफ अभद्र पाया है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद, न्यायाधीश रंजीत सिंह आयोग की स्थापना की थी जिसे अकाली दल-भाजपा के शासनकाल में राज्य में हुई पवित्र ग्रंथों की बेअदबी और पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आयोग की रिपोर्ट पिछले साल राज्य विधानसभा में रखी गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News