खतरनाक गैंगस्टर के नाम पर ज्यूलर्स को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर बोला- ‘तेनू इक काम केहा सी, तु कित्ता नहीं...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 10:18 AM (IST)

 लुधियाना: कारोबारियों को फिरौती वसूलने के नाम पर धमकाने वाले कॉल रुक नहीं रहे हैं। सर्राफा बाजार के एक ज्यूलर्स को भी विदेशी नंबर से फिरौती के लिए कॉल आई थी। कुछ महीने शांत रहने के बाद अब फिर ज्यूलर्स कारोबारी को फिरौती की कॉल आई है। कॉल करने वाले ने अब कहा है कि ‘तेनू इक काम केहा सी, तु कित्ता नहीं, हुन जित्थे मारनी भज्ज लें, तेरा हशर माड़ा’ ही होना है। कारोबारी इतना घबरा गया है। उसने इस संबंध में फिर थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस को शिकायत दी है। हालांकि, उसने पहले भी पुलिस को शिकायत दी थी। जिसकी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

PunjabKesari

अशीष पुरी ने बताया कि सर्राफा बाजार में उसकी पूरी डायमंड के नाम से शॉप है। उसे 19 जून 2022 को पहली कॉल आई थी। मगर उसने विदेशी नंबर देखकर कॉल नजरअंदाज कर दी थी। ऐसे ही 20 जून को भी उसने कॉल नहीं उठाई। फिर देर शाम को जब कॉल आई तो उसने उठा ली। सामने से एक युवक बोला कि वह लारैंस ग्रुप का शूटर बोल रहा है। उनके गुर्गों के पास उसकी पूरी जानकारी है। उन्होंने ही सिद्धू मूसेवाले की हत्या की है। इसलिए अगर 5 लाख रुपए की फिरौती नहीं दी, तो उसे मार डालेंगे। उसने तुरंत थाना डिवीजन नंबर-4 को इसकी शिकायत दी थी। अगर उसे कॉल आती तो वह उस नंबर को ब्लाक लिस्ट में डाल देता। फिर उसे कॉल बिल्कुल आनी बंद हो गई।

अशीष पुरी का कहना है कि अब 6 जनवरी को फिर उसे विदेशी नंबरों से कॉल आनी शुरू हो गई। कई नंबर का कोड तो पाकिस्तान के नंबर से मिलता था। कई काल्स आने के बाद उसने फिर एक कॉल को उठा लिया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुझे एक काम कहा था, तुने किया नहीं, अब तू खुद को बचा लें। हम अब तेरे पीछे ही है। ऐसा कर कॉल करने वाला आरोपी उसे डरा धमकाने लग गया था। पूरी का कहना है कि पहले कॉल आने पर थाना पुलिस की तरफ से उसकी दुकान के बाहर पी.सी.आर. लगाई गई थी जोकि बार-बार उसकी दुकान पर चक्कर काटती थी। उसे फिर भी डर लगाता था लेकिन, उसके बाद पीसीआर ने आना बंद कर दिया था। अब फिर उसे धमकी मिली है, उसके मन में डर है। कहीं कोई उसके साथ वारदात न कर डाले।

पुलिस बोली हथियार ले लो, लाइसैंस बन नहीं रहा, सी.पी. से मिलने नहीं दे रहे

आशीष पुरी का कहना है कि उसे थाना पुलिस ने राय दी थी कि वह अपना असला लाइसैंस बना लें। तब उसने सारे दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर लाइसैंस अप्लाई किया था। मगर अब उसे संबंधित अधिकारी मना कर रहे है कि असला लाइसैंस नहीं बन सकता है। जब वह इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू से मिलने के लिए गया तो बाहर बैठे मुलाजिमों ने उसे अंदर ही नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि थाना पुलिस के साथ ही संघर्ष करो। ऐसे में वह वापिस आ गया। मगर अभी तक उसे पुलिस की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News