प्रेम संबंधों में फंसा कर लड़की से बनाएं शारीरिक संबंध, Pregnant होने पर...
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 04:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लखोके बहराम थाना पुलिस ने एक लड़की को प्रेम संबंध में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने, धोखे से होटल में बुलाकर जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी से उसकी पहचान जनवरी 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई और वे दोनों दोस्त बन गए। 2024 में आरोपी उसे मोहाली के एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद अगस्त 2024 में वे सुनाम शहर, जिला संगरूर में एक किराये के मकान में करीब एक महीने तक पति-पत्नी के रूप में रहे और उसके बाद उन्होंने वह मकान खाली कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उस वक्त वह गर्भवती हो गई थी. इसके बाद आरोपी ने शादी कर ली और उसकी आरोपी से बातचीत बंद हो गई।
पीड़िता ने बताया कि 15 नवंबर 2024 को वह आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए लखोके बेहराम पुलिस स्टेशन जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी ने उसे समझाकर वापस अमृतसर भेज दिया और 19 नवंबर 2024 को आरोपी ने उसे संगरूर बुलाया और एक होटल में ले जाकर उसकी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि अगले दिन आरोपी ने एक डॉक्टर को बुलाया और उसे गर्भपात की दवा दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी तब से लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना लखोके बहराम पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।