ससुर-देवर से लेकर बिचौलिए तक ने पार की बेटी से शर्म की सारी हदें.. हालत देख मां पहुंची थाने
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 04:33 PM (IST)

साहनेवाल: दिल में नया सपना लेकर ससुराल पहुंची लड़की को क्या पता था कि ससुराल वाले उसकी इज्जत लूट लेंगे। इतना ही नहीं ससुराल के लोग नशीली गोलियां देकर लड़की के साथ दुष्कर्म करते थे। फिलहाल पुलिस ने विवाहिता के बयानों के आधार पर ससुर, देवर, ननद के बेटे, बिचौलिए के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि वह लुधियाना की रहने वाली है और उसकी शादी 3 महीने पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके में हुई थी। ससुराल परिवार वाले पति की गैर-हाजिरी में उसे परेशान करने लग पड़े। वह उसे बंधक बनाकर पहले पीटते और फिर नशे की गोलियां देते थे। इसके बाद उसका ससुर, ननद का बेटा, देवर और बिचौला मिलकर उससे रेप करते थे।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके खाते से करीब 80 हजार रुपए भी निकलवा लिए। 4 दिन पहले जब पीड़िता की मां उसके ससुराल घर मिलने पहुंची तो बेटी की हालत देख उसके होश उड़ गए। मां ने आरोपियों के चंगुल से अपनी बेटी को छुड़ाया और लुधियाना ले आई। यहां थाना साहनेवाल की पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज मामला राजस्थान पुलिस को भेज दिया। अब इस मामले की अगली जांच राजस्थान पुलिस ही करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल