घर में घुसकर नाबालिगा से शर्मनाक काम, मां ने देखा तो कपड़े छोड़ भागे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 02:42 PM (IST)

टांडा उड़मुड़: नगर के एक मोहल्ले में 14 वर्षीय  नबालिगा के साथ ज़बरदस्ती करने के आरोप में टांडा पुलिस ने 2 नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला लड़की की मां के बयान के आधार पर मुकेश कुमार और गगन निवासी वाल्मीकि मोहल्ला टांडा के खिलाफ दर्ज किया है। अपने बयान में लड़की की मां ने बताया कि आरोपी मुकैश उसकी लड़की का काफ़ी समय से पीछा करता था।

उक्त ने बताया कि 4 मार्च की दोपहर दोनों आरोपी उसके घर आए और गगन दरवाज़े पर खड़ा हो गया और मुकैश ने उसकी बेटी के साथ ज़बरदस्ती करते हुए कपड़े उतार दिए। लड़की के शोर मचाने पर मां जैसे ही आई दोनों वहां से फ़रार हो गए। अब पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एस.आई. सुखदीप कौर मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News