निष्कासित किए जाने के बाद अजनाला ने निकाली सुखबीर पर भड़ास,कहा मैं नहीं मानता फैसले को

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 01:24 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणी अकाली दल से बागी हुए वरिष्ठ टकसाली नेताओं रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा और डा.रत्न सिंह अजनाला सहित उनके पुत्र रवीन्द्र सिंह ब्रह्मपुरा और अमरपाल सिंह बौनी अजनाला को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के बाद रत्न सिंह अजानाला ने पत्रकारों से बातचीत करते  हुए सुखबीर सिंह बादल और विक्रम मजीठिया पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि वह सुखबीर को प्रधान के काबिल नहीं समझते क्योंकि उन्होंने हमेशा ही गलत फैसले लिए हैं।  इसलिए वह सुखबीर के किसी फैसले को नहीं मानते। इस दौरान उन्होंने मजीठिया खिलाफ बोलते कहा कि यदि वह सुखबीर का साला न होता तो वह विधायक बनने के लायक भी न था।   मजीठिया परिवार सिख कौम का गद्दार है। इस उपरांत उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति लोक सेवा ही रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News