रवनीत बिट्टू का भाजपा को लेकर अहम बयान, CM चन्नी के लिए कही यह बात

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 11:23 AM (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेस के सांसद मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू की तरफ से प्रेस कान्फ्रेंस दौरान बड़ा बयान दिया गया है। रवनीत बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास से बदला लिया जा रहा है और उनके रिश्तेदार हनी को 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सभी बातें बनाकर मीडिया को लीक की गई और हनी का बार-बार रिमांड मांगा है और उसे आगे नहीं आने दे दिया जा रहा।

यह भी पढ़ें : पंजाब में मौसम को लेकर नया अलर्ट जारी, जानें कैसे रहेंगे अगले 3 दिन

रवनीत बिट्टू ने कहा कि उसके शरीर पर करंट लगाया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के भांजे को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ई.डी.) के अफसर बोरियों में डाल-डाल पीटते रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा सलूक तो कोई जानवरों के साथ भी नहीं करता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली फेल होने का गुस्सा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : ड्रग्स रैकेट मामले में पूर्व ACP बिमलकांत सहित आरोपियों पर गिरी गाज, अदालत ने सुनाया यह फैसला

इस मौके रवनीत सिंह बिट्टू की तरफ से भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया। रवनीत बिट्टू ने कहा कि भाजपा के सभी उम्मीदवारों को बड़ी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस सम्बन्धित चयन कमीशन के साथ बात की जाएगी।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव लड़ रहे इतने उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को यह बताना चाहिए कि उम्मीदवारों को जितनी बड़ी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है, उनको किससे खतरा है। रवनीत बिट्टू ने कहा कि इसके उलट कांग्रेस के मंत्रियों और अन्य नेताओं को दी गई सुरक्षा वापिस ली गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News