बुरे फंसे AIG आशीष कपूर, जारी हुए ये आदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़: ए.आई.जी. आशीष कपूर के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की ओर से दर्ज किए गए केस की परेशानी अभी कम नहीं हुई थी कि कपूर को रेप पीड़िता व उसके परिवार से 1 करोड़ की वसूली के लिए जीरकपुर में झूठा केस दर्ज करने वाले मामले की दोबारा जांच का आदेश दिया गया है। पंजाब की पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी की ओर से इस मामले में पीड़िता की शिकायत, गवाहों के बयान व अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि एस.आई.टी. के जरिए आशीष कपूर को जांच में क्लीनचिट देने के मामले में 3 मौजूदा आई.पी.एस. अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि तत्कालीन डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की भी लापरवाही का जिक्र किया गया है, लेकिन वह सेवामुक्त हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक ए.आई.जी. आशीष कपूर के खिलाफ हरियाणा की रहने वाली जिस रेप पीड़िता ने झूठे मामले में फंसाने व परिवार से 1 करोड़ रुपए की वसूली करने के आरोप लगाए थे, उसे व उसके परिवार को पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी ने आशीष कपूर का शिकार करार दिया है। पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी सतीश चंद्रा (पूर्व आई.ए.एस.) ने उक्त मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट पंजाब सरकार को सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि आशीष कपूर के खिलाफ तत्कालीन आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा मामला दर्ज कराया गया था क्योंकि आई.जी. कुंवर को शिकायतकर्ता महिला ने पटियाला जेल में एक सुनवाई के दौरान अपनी व्यथा सुनाई थी।

पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी के चेयरमैन सतीश चंद्रा ने कहा कि आशीष कपूर के खिलाफ दर्ज उक्त मामले की जांच ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट द्वारा की जा रही थी लेकिन बाद में डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के कार्यकाल के दौरान जांच का जिम्मा ओकू से लेकर एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंप दिया गया, जिसमें ए.डी.जी.पी. शरद सत्य चौहान, ए.डी.जी.पी. विभू राज, डी.एस.पी. रमनदीप व अन्य लोग शामिल थे। इस एस.आई.टी. द्वारा जांच में कई तथ्यों व सबूतों और शिकायतकर्ता के तर्कों को दरकिनार करते हुए आशीष कपूर को क्लीनचिट दे दी गई और उस क्लीनचिट रिपोर्ट को तत्कालीन डी.जी.पी. सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने मंजूर भी कर लिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News