27 क्विंटल मिलावटी देसी घी की छापेमारी का Record गायब! कमेटी बनाकर होगी पुराने रिकॉर्ड की जांच
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 11:40 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): गत वर्ष 24 जून को जालंधर बाईपास के निकट गोदाम में छापेमारी कर ज़ब्त किए गए 27 क्विंटल देसी घी का स्टॉक अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला है और न ही इसका रिकॉर्ड। इससे पहले ज़ब्त किया गया 10 क्विंटल मिलावटी घी स्वास्थ्य अधिकारियों की मिलीभगत से आरोपी निर्माता को ही वापिस दे दिया गया, जो बाजार में बिक गया बताया जाता है। अब यही आलम 27 क्विंटल मिलावटी देसी घी के बारे में भी सामने आने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अलमारी की चाबी नए स्वास्थ्य अधिकारी को सौंप दी गई है। परंतु इसमें कई रजिस्टर गायब हैं और सेंपलिंग का ब्यौरा भी नहीं मिल रहा है जिसमें 12 नमूनों की जानकारी भी शामिल है।
इसी के साथ-साथ 371 सैंपलों की रिपोर्ट भी गायब है। बताया जाता है कि फूड विंग के अधिकारी किसी का भी कहा नहीं मानते थे और मनमर्जी से काम करते थे। अब तैनात हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रिपुदमन ने रजिस्टर लगा कर अपना काम शुरू कर लिया है। उनका कहना है कि एक कमेटी बना कर पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अलमारी खोल कर पुराना रिकॉर्ड निकालते समय वीडियोग्राफी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि फूड कमिश्नर द्वारा सिविल सर्जन को एक 3 मेंबरी कमेटी बना कर भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध रिपोर्ट बना कर उन्हें भेजने के लिए कहा है जिसकी आगामी जांच के लिए मामला विजिलेंस को सौंपा जा सकता है।
यह भी बता दें कि फूड विंग की पुरानी टीम के अधिकतर अधिकारी विवादों में रहे हैं और एक के बाद एक शिकायतें सामने आती रहीं परंतु विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया रहा। जब भ्रष्ट मामलों की फेहरिस्त लंबी होने लगी और लोग उच्च अधिकारियों पर उंगलियां उठाने लगे तब जाकर अधिकारियों ने इस मामले में सभी फूड सेफ्टी अधिकारी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ट्रांसफर करके नई टीम को तैनात कर दिया। अब विभाग की अलमारियों में भ्रष्टाचार के कंकाल को निकाल उसकी रिपोर्ट बना कर भेजने के लिए कहा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here