नौकरी के चाहवान उम्मीदवारों के लिए अहम खबर, सैनिक वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में निकली भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 05:54 PM (IST)

जालंधर : जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय में चल रहे सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी/सैनिक वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में 11 महीने के लिए ठेके के आधार पर सहायक प्रोफेसर, लैब असिस्टेंट और टीआरजी क्लर्क के एक-एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन की मांग की गई है।
इस संबंध में जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी के प्रवक्ता ने जानकारी देचे हुए बताया कि सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता यू.जी.सी. की गाइडलाइन के अनुसार होनी चाहिए। इसी तरह लैब असिस्टेंट के पद के लिए कम से कम योग्यता पी.जी.डी.सी.ए. (उच्च शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी) और टी.आर.जी. क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता पूर्व सर्विसमैन क्लर्क/जी.डी.(एस.डी.) है। उन्होंने यह भी बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर 21600, लैब असिस्टेंट 13500 और टीआरजी क्लर्क को 12600 रुपये प्रति माह का तनख्वाह दी जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज और बायोडाटा जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय, शास्त्री मार्केट, लाडोवाली रोड जालंधर में 20 मई तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सौनिकों और उनके आश्रितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here