'जंग-ए-आजादी' बिल्डिंग निर्माण को लेकर सी.एम. मान ने किया टवीट, कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 07:45 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जंग-ए-आजादी को लेकर एक टवीट किया है तथा कहा है कि शहीदों की यादगार जंग-ए-आजादी के नाम की एक इमारत बनाने और लोगों के पैसे का दुरुपयोग संबंधी विजीलैंस जांच के लिए रसूखदारों को बुला रही है, यह मीडिया पर हमला कैसे हो गया। भगवंत मान ने आगे लिखा है कि यह 200 करोड़ का हिसाब है जी, क्या पैसा मीडिया के नाम जारी हुआ था? इसमें अखबार का क्या लेना-देना है? 'हमदर्दों' के पैरों में पड़कर अपने भेद न प्रकाशित करवाने वाले और होंगे...., मैं तो पंजाब के लोगों के एक-एक पैसे का हिसाब लूंगा...., चाहे कोई 'हमदर्द' हो- सिरदर्द या बेदर्द हो, लेकिन बेपर्दा जरूर होगा।