Coronavirus: पंजाब सहित 4 राज्यों में हुआ कोविड टीकाकरण का trial

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 11:09 AM (IST)

लुधियाना/अहमदाबाद: अगले साल जनवरी में कोविड-19 के संभावित टीकाकरण के लिए पूरे देश के उत्सुकता से प्रतीक्षा करने के बीच, को-विन एप के माध्यम से टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वालों में से 4 राज्यों के 125-125 लोगों को सोमवार को एस.एम.एस. भेजा गया और उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए समय और स्थान की सूचना दी गई। 2-दिवसीय पूर्वाभ्यास आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले, गुजरात के राजकोट एवं गांधीनगर, पंजाब के लुधियाना एवं नवांशहर तथा असम के सोनितपुर एवं नलबाड़ी जिलों में सोमवार को शुरू किया गया। 

अधिकारियों के अनुसार यह पूर्वाभ्यास इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए व्यवस्थाओं का परीक्षण करने और वास्तविक टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले किसी भी कमी को दूर करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास में को-विन की कार्यप्रणाली की जांच की गई जो कोविड-19 टीके के वितरण, टीम के सदस्यों की तैनाती, कोल्ड स्टोरेज की जांच, परिवहन व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन मंच है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News