रिश्ते तार-तार : 6 साल की चचेरी बहन से भाई ने कर डाली घिनौनी हरकत, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 08:17 PM (IST)

जालंधर (शौरी): कई ऐसे मामले सामने आते है जब रिश्तों को तार-तार कर इन्सानियत शर्मसार हो जाती है। अब ढिल्लवां गांव में भी एक कलयुगी भाई ने अपनी 6 साल की मासूम चचेरी बहन के साथ गलत काम किया और उसके साथ बलात्कार का भी प्रयास किया।

थाना रामा मंडी की उपचौकी दकोहा की पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए ब्यानों में कहा कि वह 32 साल की विधवा महिला है और उसके पति की मौत की हुए करीब 6 साल हो चुके हैं। वह शादी समारोह में खाना बनाने का काम करती है और अपने व अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। 2 सितम्बर को वह नूरमहल साईड किसी समारोह में खाना बनाने के काम पर गई हुई थी। जाने से पहले उसने अपनी छोटी बेटी सोनियां (काल्पनिक नाम) घर पर छोड़कर काम पर चली गई। दोपहर 2 बजे करीब पड़ोसी महिला के फोन से उसकी दूसरी बेटी ने बात कर यह जानकारी। वहीं होश में आने के बाद सोनियां ने पूरी बात बताई कि दीपक कुमार पुत्र राम लाल जोकि उसके ताए का बेटा है। मां के काम पर जाने के बाद दीवार फांद कर घर आया घर आने के कारण पूछा, तो दीपक ने मुंह में थप्पड़ मार और उससे गलत काम किया। पीड़िता मां के मुताबिक यह पूरी बात पड़ोसी महिला ने उसे बताई। घर आकर देखा बेटी उल्लटिया कर रही थी। वहीं चौंकी दकोहा के इंचार्ज मदन लाल का कहना है कि पुलिस ने आरोपी दीपक को केस दर्ज होने के 3 घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया है। पीडिता बच्ची का सिविल अस्पताल से मैडीकल भी करवाया जाएगा, ताकि केस मजबूत होने के साथ आरोपी को सजा दिलाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News