शर्मसार करने वाला मामला, शव का संस्कार करने से जरूरी समझा परिजनों ने शराब पीना
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 12:50 PM (IST)

जालंधर : शराब अधिक पीना जहां सेहत के लिए हानिकारक है वहीं शराब के कुछ लोग इतने आदी हो गए है कि वह शराब को ही अमृत समझते हैं। ऐसे ही मामला देखने को मिला, जब शराब न मिलने के कारण मृतक के परिजन भड़के और एम्बुलेंस चालक से विवाद किया, जिस कारण मृतक का संस्कार ही नहीं हो सका। ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर थाना जी.आर.पी. की पुलिस ने शव की पहचान न होने के कारण शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम व शिनाख्त हेतु रखवाया।
हालांकि मृतक के शव की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव उसके परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस में रखकर संस्कार के लिए ले गए। लेकिन जैसे ही बशीरपुरा स्थित शमशान घाट में परिजन शव को लेकर जा रहा था तो एम्बूलेंस में सवार उसके परिजन जोकि बिहार से आए थे, उनमें शामिल कुछ लोगों ने एम्बूलेंस चालक को शराब के ठेके में गाड़ी रोकने को कहा। इसके साथ वह जिद्द करने लगे कि उन्होंने शराब पीनी है, एम्बूलेंस चालक द्वारा मना करने पर परिजन उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करने लगे।
एम्बुलेंस चालक का कहना है कि विवाद करने वालों ने उसकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला। एम्बुलेंस चालक का यह भी कहना था कि सुबह के समय ही मृतक के परिजन शराब के नशे में धुत्त हुए थे। एम्बुलेंस चालक ने गुस्से में आकर शव शमशान घाट पहुंचाने के स्थान पर दोबारा सिविल अस्पताल पहुंचा दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here