पंजाब सरकार ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत, लंबे समय की Demand को किया पूरा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 06:44 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा और हरदीप सिंह मुंडियां ने आज पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मंत्री संजीव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने व्यापारियों से वादा किया था कि वह औद्योगिक क्रांति से जुड़े 12 मुद्दों का समाधान करेंगे। इनमें से 2 मुद्दों का समाधान हो गया है। उन्होंने बताया कि सभी लीजहोल्ड प्लॉटों के लिए एक पूरी पॉलिसी लाई गई है।
उन्हें फ्रीहोल्ड में बदल दिया गया है। इसकी फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। वहीं जो प्लॉट बिक चुके हैं, उन पर केवल 5 प्रतिशत कलेक्टर रेट लगेगा। ऐसा कर व्यापारियों की पुरानी मांग को पूरा कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि अगर लुधियाना के फोकल पॉइंट में किसी के पास 500 गज का प्लॉट था तो उसे आज की तारीख में लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में बदलने पर भारी फीस देनी पड़ती थी।
वहीं नई पॉलिसी में सिर्फ 10 लाख रुपये देकर प्लॉट लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में बदल दिया जाएगा। इस मौके पर मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि सरकार द्वारा गठित एक कमेटी ने फ्रीहोल्ड प्लाटों पर लागू होने वाले बदलावों का प्रस्ताव किया। संशोधित नीति के अनुसार औद्योगिक प्लाटों के आरक्षित मूल्य में 12.5 प्रतिशत तबादला खर्चा लागू होगा। उन्होंने कहा कि इस नई नीति का उद्देश्य औद्योगिक प्लाटों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना और आवंटियों के बीच मुकदमेबाजी को कम करना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here