गोल्डन टेंपल के पास पुलिसकर्मी कर रहा ये काम, वीडियो वायरल होने पर भड़की सिख संगत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 11:07 AM (IST)

अमृतसर : गोल्डन टेंपल के पास एक पुलिसकर्मी को वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वारयल होने के बाद सिख समुदाय में भारी रोष पाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गोल्डन टेंपल के पास एक पुलिसकर्मी लोगों का इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कर रहा है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन करवाने वाला वर्दीधारी पुलिसकर्मी गांव माहल में स्थित चर्च में पादरी का काम भी करता है। वह सरेआम लोगों को ईसाई धर्म की दीक्षा दे रहा है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सिख संस्थाओं द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सख्त एक्शन लेने की मांग की जा रही है।
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने धर्म परिवर्तन का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ''शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भी उसी क्षेत्र में रहते हैं जहां पंजाब पुलिस अधिकारी पर वर्दी और पगड़ी पहने हुए श्री दरबार साहिब अमृतसर के परिसर में ईसाई धर्म का पालन करने का आरोप लगाया गया था। यह व्यक्ति अमृतसर के ग्राम महल में एक चर्च का पादरी बताया जा रहा है। मेरा प्रश्न यह है कि क्यों एस.जी.पी.सी. ईसाई धर्मांतरण के खिलाफ पूरी ताकत झोंकने से डर रही हैं, क्या वह सुखबीर बादल के किसी दबाव में है। क्योंकि राज्य में ईसाइयों की आबादी 20 प्रतिशत है और यह चुनाव में मायने रखती है और क्या हम इसे एक पूर्व लड़ाई के रूप में लेंगे और इंतजार करेंगे कि कब ईसाई हमारे संस्थानों और गुरुद्वारों पर कब्जा कर करेंगे।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here