सिखों के धार्मिक मामलों में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा: अमित शाह

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 11:43 AM (IST)

चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को आश्वासन दिया है कि नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधन में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। इस बाबत सुखबीर बादल की अमित शाह की एक अहम बैठक हुई है। बैठक के बाद शाह ने कहा है कि सिखों के किसी भी धार्मिक मामले में कोई दखलअंदाजी नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधन में राज्यों सरकारों के हस्तक्षेप को लेकर भाजपा और शिअद में लंबे से मनमुटाव चला आ रहा है।

ये है मामला...
नांदेड़ साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए नियमों में संशोधन करते हुए पिछले साल नोमिनेशन का अधिकार महाराष्ट्र सरकार ने अपने पास ले लिया था। शिअद ने इसका पूरजोर विरोध भी किया था। इस मामले को प्रकाश सिंह बादल, पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल समेत कई नेता भाजपा हाईकमान के समक्ष रख चुके हैं। शिअद का कहना है कि इससे धार्मिक संस्था को नुकसान होगा। मैनेजमेंट भी सही काम नहीं कर पाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News