Ludhiana में दिनदहाड़े महिला के साथ... डरे व सहमे इलाका वासी
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 02:24 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : शहर में महिला से दिन दिहाड़े महिला से लूट करने की घटना सामने आई है। थाना जोधेवाल की पुलिस ने महिला का पर्स लूटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार करनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता आजाद नगर की रहने वाली महिला सबीना ने बताया कि वह नूरवाला रोड पर बाजार जा रही थी। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल सवार एक युवक आया और उसके हाथ में पकड़ा पर्स लूट कर फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र सिंह पुत्र रशपाल सिंह निवासी गांव भामिया ताजपुर रोड को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here