पंजाब में AAP नेता पर गोली चलाने वाला Retired DSP गिरफ्तार, होंगे बड़े खुलासे
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 06:48 PM (IST)
श्री आनंदपुर साहिब (चौवेश लतावा): पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेता पर फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। श्री आनंदपुर साहिब के गांव अगमपुर में कल आम आदमी पार्टी के नेता नितिन नंदा पर हुई फायरिंग के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी सेवानिवृत्त डीएसपी दिलशेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिलशेर के साथ हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रूपनगर ज़िला पुलिस प्रमुख एसएसपी गुरनीत सिंह खुराना, एसपी गुरदीप सिंह गोसल, डीएसपी जशनदीप सिंह मान, आनंदपुर साहिब के एसएचओ दानिशवीर सिंह और एसआई जसमेर सिंह ने बताया कि कल गांव अगमपुर में एक शादी समारोह में नीति नंदा पर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिलशेर के पास से एक 32 बोर की रिवॉल्वर भी जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि कल ही श्री आनंदपुर साहिब थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसका मुकदमा नंबर 179 है। पुलिस पार्टी को उस समय सफलता मिली जब घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया हथियार, 32 बोर की रिवॉल्वर और 7 जिंदा कारतूस, दिलशेर सिंह से बरामद हुए हैं। आरोपी दिलशेर को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस को बड़े खुलासे की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

