श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए नौसेना के रिटायर्ड अफसर

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 10:42 AM (IST)

अमृतसर(वालिया) : देश के अलग-अलग राज्यों और विदेशों से आए भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए, इसके बाद उन्होंने वार मैमोरियल में जाकर देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। 

नौसेना एविएशन वैटरन्स एसोसिएशन द्वारा करवाई गई वार्षीक जनरल हाऊस की बैठक में हिस्सा लेने आए लगभग 300 नौसेना के रिटायर्ड अफसरों ने जलियांवाला बाग के अलावा श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इस मौके वार मैमोरियल अमृतसर में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पूरे जोश के साथ इन बुजुर्ग अधिकारियों ने देश की एकता अखंडता, भाईचारक सांझ और सुख शांति की अरदास की। 

इस मौके पर प्रधान एल.सी. राव, लक्ष्मण सिंह महासचिव, कर्म चंद सैनी, गुरनाम सिंह होठी मुंबई, हरजिन्दर सिंह हैरी कनाडा, एस.सी. शर्मा, आर.एस. सेखों, हरदीप सिंह साशन, उदयवीर सिंह, अजय कुमार, कमांडर बी.एस. होठी, एस.के. परासर, राम लुभाया, जे.के. चौहान, अमरजीत, एस. शर्मा आदि के अलावा बड़ी संख्या में एसोसिएशन के मैंबर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News