विदेश मंत्री ने ईराक में फंसे पंजाबियों की वापसी के लिए दूतावास को दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 10:37 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि विदेश मंत्री डा. जयशंकर ने इराक में भारतीय दूतावास को निर्देश दिया है कि 7 माह से इरबिल शहर में फंसे 7 पंजाबी युवाओं की तत्काल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाएं। वह इराक में फंसे जालंधर और कपूरथला के पंजाबी युवाओं के पारिवारिक सदस्यों के साथ विदेश मंत्री से मिलीं।उन्होंने बताया कि इराक के काऊंसिल जनरल चंदरामौली के कर्ण भी मीटिंग का हिस्सा थे, जिन्होंने पीड़ित माता-पिता व हरसिमरत को दूतावास की ओर से युवाओं की देखभाल के लिए उठाए जा रहे कदमों से भी अवगत करवाया। काऊंसिल जनरल ने बताया कि दूतावास का स्टाफ युवाओं के संपर्क में है और उन्हें वित्तीय समेत हर सहायता प्रदान करवा रहा है। उन्होंने बताया कि जबसे युवाओं ने अपने साथ ठगी बारे शिकायत दी है, इस सबंधी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

इराक में फंसे सात पंजाबी युवक, हरसिमरत ने वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

डा. जयशंकर ने कहा कि भारतीय दूतावास की ओर से युवाओं की भारत वापसी के लिए कानूनी कार्रवाई मुकम्मल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हरसिमरत ने विदेश मंत्री को बताया कि शिअद युवाओं को वापस लाने के लिए टिकटों के खर्चे का भुगतान करेगा। पीड़ित युवाओं के रिश्तेदारों ने दूतावास स्टाफ के कदमों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि अब वह युवाओं की वतन वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विदेश मंत्री से मुलाकात के समय फिल्लौर के विधायक बलदेव खैहरा और यूथ अकाली दल के महासचिव सर्बजोत सिंह साबी भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News