फर्जी डिग्रियां बनाने का मामला, हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 11:45 AM (IST)
जालंधर : जालंधर में फर्जी डिग्रियां बनाने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गिरोह के सरगना पुष्कर गोयल व उसके साथी वरिंदर कुमार को 4 दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान कई खुलासे हुए हैं।
खुलासा हुआ है कि आयुर्वेदिक डॉक्टर ने शेयर मार्किट में पैसा लगाया था पर उसका पैसा डूब गया। इसके बाद उसने फर्जी डिग्री बनाना सीखा। इसके बाद अपने साथी वरिंदर से बात की और ये काम शुरू किया। इन दोनों ने मिल कर 100 से अधिक फर्जी डिग्रियां बना कर ग्राहकों को बेची है। पता चला है कि वह 10 से 30 हजार रुपए में डिग्री बेचते थे। पुलिस द्वारा उनके बैंक खाते खंगाने जा रहे हैं ताकि पैसों के लेनदेन की जानकारी मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here