विजिलेंस की सख्त कार्रवाई, रिश्वत लेता राजस्व पटवारी रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 02:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान आज राजस्व हलका डेरा बाबा नानक, जिला गुरदासपुर में तैनात राजस्व पटवारी हरजीत सिंह को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व विभाग के उक्त कर्मचारी के विरुद्ध यह केस गांव मलकपुर तहसील डेरा बाबा नानक के निवासी मनदीप सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

अन्य विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया कि उक्त पटवारी उसकी जमीन के विरासती इंतकाल के बदले 5000 रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका है। उसने बताया कि अब वह इंतकाल स्वीकृत कराने के बदले तहसीलदार को देने के लिए 5000 रुपए अतिरिक्त मांग रहा है और उसने पटवारी की तरफ से रिश्वत मांगने की सारी बातचीत रिकार्ड कर ली है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि अमृतसर रेंज की विजिलेंस यूनिट ने शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच करने के उपरांत जाल बिछाया और मुलजिम पटवारी को 2 सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्त्ता से 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी उक्त राजस्व कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिम पटवारी को कल समर्थ अदालत में पेश किया जाएगा और इस संबंधी आगे जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News