कांग्रेस वर्किंग कमेटी में नवजोत सिद्धू को दरकिनार करने पर उठने लगे बगावत के सुर
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 05:07 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : कांग्रेस द्वारा जो वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है, उसमें नवजोत सिद्धू को जगह न मिलने से चर्चा छिड़ गई है। यहां बताना उचित होगा कि जेल से रिहा होने के बाद सिद्धू जालंधर लोकसभा उप चुनाव के प्रचार में हिस्सा लेने के अलावा कॉंग्रेस के कुछ प्रोग्राम के दौरान नजर आए हैं जबकि वो ज्यादा समय अपने परिवार को दे रहे हैं। लेकिन अंदरखाते उनके समर्थकों द्वारा नगर निगम व लोकसभा चुनाव से पहले सिद्धू को पंजाब कॉंग्रेस प्रधान बनाने या पार्टी के बीच कोई बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए लॉबिंग की जा रही है। लेकिन इसके उल्ट न तो अब तक राजा वडिंग को हटाया गया और न ही सिद्धू को पार्टी में एडजस्ट किया गया। इसी बीच कॉंग्रेस वर्किंग कमेटी में सिद्धू को जगह न मिलने से उनके समर्थकों द्वारा बड़ी बगावत करने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है।
चन्नी के जरिए फिर दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश
पंजाब में इस समय कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद हैं लेकिन उनमें से सीनियर राजेंद्र कौर भट्ठल की जगह चरणजीत चन्नी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया है। इस फैसले को नगर निगम व लोकसभा चुनाव के दौरान दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा सकता है। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान भी नवजोत सिद्धू के खुलेआम विरोध के बावजूद दलित वोट बैंक को साधने की क़वायद के तहत चन्नी को पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद मुख्यमंत्री व फिर पार्टी का चेहरा बनाया गया था। जिससे आम आदमी पार्टी की आँधी के बावजूद कांग्रेस को दोआबा में फायदा भी हुआ था।