Punjab: इस इलाके के थाने के बाहर हुआ फसाद, पुलिस कर्मियों की इस हरकत पर लगे आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 07:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना के शिमलापुरी थाने के बाहर हंगामा मचने की खबर सामने आई है। हंगामा इस तरह हुआ कि दो पक्षों द्वारा पारिवारिक मुद्दा थाने ले जाया गया, जिसके बीच एक पक्ष द्वारा पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया गया कि उनके साथ धक्का-मुक्की की गई है और अंदर ले जाकर पीटा भी गया है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार दो पक्ष पारिवारिक मुद्दा लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन वहां पर एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ धक्काशाही की है और मारा-पीटा भी। जिसके बाद माहौल काफी गर्म हो गया और परिवार के लोग भी काफी गुस्से में आ गए। थाना प्रभारी के आने पर उन्होंने दोनों पक्षों को समझौता करने की बात कही। जिसके बाद परिवार वालों द्वारा पुलिस कर्मियों की बदसलूकी वाली हरकतों की बात कही और मामले को लेकर पुलिस पर आरोप भी लगाए। इस मामले में एस.एच.ओ का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News