RIP Rajvir Jawanda: बाइक पर हिमाचल जाने से पहले राजवीर की पत्नी ने कही थी ये बात
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:37 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा ने लंबी और दर्दनाक जंग हारते हुए आज दुनिया को अलविदा कह दिया। 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी में हुए एक गंभीर मोटरसाइकिल हादसे के बाद से वे फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में भर्ती थे, लेकिन आज उनके निधन की खबर ने सभी को शोक में डुबो दिया है।
रिपोर्टों के अनुसार, उनके एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि हिमाचल जाने से पहले उनकी पत्नी ने उन्हें मोटरसाइकिल पर बाहर जाने से मना किया था, जबकि उनकी मां भी चाहती थीं कि वह घर ही रहें। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। परिवार, दोस्त और प्रशंसक उनकी सलामती के लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रहे थे और पंजाबी इंडस्ट्री इस उम्मीद में थी कि कोई चमत्कार हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
पता चला है कि मोहाली के सेक्टर 71 स्थित उनके निवास स्थान पर ‘अंतिम दर्शन’ के लिए उनका शव रखा जाएगा, ताकि उनके प्रशंसक और साथी कलाकार उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। अभिनेता-गायक एमी वीरक ने कहा कि जवंदा का अंतिम संस्कार कल लुधियाना जिले के उनके पैतृक गांव पोना में किया जाएगा। उनके निधन की खबर के बाद, मोहाली पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, क्योंकि प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।