विदेशी धरती पर इस पंजाबी की दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 11:29 AM (IST)

मंजी साहिब कोटां: गांव गाजीपुर के नौजवान की अफ्रीका के शहर अंकारा में गत दिवस एक सड़क हादसे दौरान मौत हो गई।
मृतक के रिश्तेदार जसवीर सिंह ने बताया कि शरनजीत सिंह औजला अफ्रीका के शहर अंकारा में पिछले 4 साल से रह रहा था। वह वहां एक मोटर गैराज में मकैनिक के तौर पर काम करता था। मंगलवार सुबह शरनजीत अपने मोटरसाइकिल पर काम के लिए जा रहा था। इसी बीच कार के साथ उसका एक्सीडेंट हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मौत की ख़बर सुनकर परिवार का रो -रो हाल बेहाल है।