घर से मूंगफली लेने गए 30 वर्षीय नौजवान की आवारा पशु से टकराने के कारण मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 02:58 PM (IST)

गुरुहरसहाय (आवला): शहर के साथ लगते गांव निझर से अपने घर से मूंगफली लेने निकले 30 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार नौजवान की आवारा पशु से टकराने के कारण मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुलविंदर सिंह पुत्र दिलबाग सिंह उम्र 30 वर्षीय जोकि रात 8 बजे मूंगफली लेकर जब अपने घर के लिए वापिस जाने लगा तो उसकी टक्कर सड़क पर घूम रहे आवारा पशु से हो गई और वह सड़क पर ही गिर गया। जिस दौरान उसकी मौत हो गई। बीती रात कोहरा इतना अधिक था कि आदमी को आदमी नजर नहीं आ रहा था जब उक्त मोटरसाइकिल सवार की टक्कर आवारा पशु से हुई तो उक्त नौजवान सड़क पर गिर गया तो कोहरे के कारण किसी भी राहगीर ने इसको उठाया नहीं लेकिन गांव के ही कार सवार व्यक्ति ने इस नौजवान को सड़क पर गिरा देखा तो उसके मोबाइल की रिंग सुनी।

उस व्यक्ति ने नौजवान के घर से आए मोबाइल फोन पर बताया कि उनके लड़के का एक्सीडेंट हो गया है और सड़क पर गिरा हुआ है। फिर पारिवारिक सदस्यों ने आकर उस नौजवान को उठाया लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी। नौजवान को शहर के किसी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। गौरतलब है कि नौजवान शादीशुदा था और अपने पीछे एक छोटा बच्चा छोड़ गया। परिवार को रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News