छोटे हाथी की चपेट में आकर नाबालिग बच्चे की मौत, चालक काबू

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 05:42 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा जिले के गांव भलूर में एक तेज रफ्तार छोटे हाथी की चपेट में आकर हरप्रीत सिंह (10) निवासी लंघेयाना नवां की मौत हो जाने का पता लगा है। इस संबंध में समालसर पुलिस द्वारा मृतक के पिता बलविन्द्र सिंह के बयानों पर छोटा हाथी चालक कुलदीप कुमार उर्फ काका निवासी गांव लंघेयाना (फरीदकोट) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार बलविन्द्र सिंह ने बताया कि वह गांव भलूर के ईंटों वाले भट्ठों पर काम करते हैं तथा यही रहते हैं। उसका बेटा हरप्रीत सिंह अपने दोस्तों के साथ साइकिल पर भलूर से माहला की तरफ जा रहा था, तो रास्ते में तेज रफ्तार छोटे हाथी चालक ने उसको टक्कर मारी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने छोटा हाथी तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा आज हरप्रीत सिंह की लाश को सिविल अस्पताल मोगा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News