दर्दनाक हादसे में गई 2 नौजवानों की जान, एक की हाल ही में हुई थी शादी

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 02:55 PM (IST)

जलालाबाद (टिंकू, निखंज): पंजाब में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी तरह बीते बुधवार की रात को करीब 9 बजे श्री मुक्तसर साहिब रोड गांव फलिया वाला के पास बने ड्रीम विला पैलेस के पास बुलेट और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो शादीशुदा नौजवानों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक नौजवान गंभीर रुप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गवाने वाले नौजवान छिंदरपाल का दो महीने पहले विवाह हुआ था।

PunjabKesari

घटनास्थल से मिली जानकारी अनुसार मृतक छिंदरपाल सिंह पुत्र बूढ़ सिंह निवासी ढानी घांगा कलां जोकि फोटोग्राफर का काम करता है और बीती रात सवा 9 बजे के करीब अपने एक दोस्त राज कुमार पुत्र सुखदेव सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर अपने घर को जा रहा था जब श्री मुक्तसर साहिब रोड पर स्थित ड्रीम विला पैलेस के पास पहुंचा तो उसकी टक्कर अमनदीप पुत्र तीर्थ राम निवासी सवाह वाला के बुलेट के साथ हो गई और इस भयानक सड़क हादसे में छिंदरपाल सिंह और अमनदीप निवासी सवाह वाला की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News