सड़क दुर्घटना में एक पुलिस कर्मी सहित 2 की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 04:06 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): आज प्रात: गांव बल्लूआना के निकट हुई एक सड़क दुर्घटना में एक पुलिस कर्मचारी सहित 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनके शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक पुलिस कर्मी एक चार वर्षीय बच्चे का पिता था। इस दुर्घटना की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बकैनवाला निवासी व फाजिल्का पुलिस में कार्यरत गगनप्रीत सिंह पुत्र बलकार सिंह आयु करीब 32 वर्ष आज प्रात: करीब 5 बजे अपने साथी जगमीत पुत्र जसबीर निवासी जंगवाला मीरां सांगला के साथ बठिंडा की ओर से आ रहा था कि जब उनकी गाडी बल्लूआना से एक किलोमीटर पीछे पहुंची तो एक कैंटर ने उनकी गाडी को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क किनारे एक टाहली के पेड से जा टकराए। हादसा इतना भयानक था कि गाडी के पडखच्चे उड गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही बल्लूआना क्षेत्र के पुलिस उपकप्तान पुलिस टीम सहित मौके पर पहुचें और शवों को बाहर निकलवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News