सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 04:50 PM (IST)

जालंधर/फगवाड़ाः दो भयानक सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। जालंधर-फगवाड़ा रोड पर हुए हादसे में जालंधर से संबंधित दम्पति की मौत हो गई जबकि दूसरा हादसा फगवाड़ा-बंगा सड़क पर हुआ जहां लुधियाना निवासी दम्पति तोड़ गया। जालंधर-फगवाड़ा रोड पर गांव चक्क हकीम नजदीक हुए हादसे में मरने वालों की पहचान जालंधर के न्यू जवाहर नगर के रहने वाले मनमीत सिंह और उनकी पत्नी हरिन्दर कौर के तौर पर हुई है।  वह अपनी कार में सफर कर रहे थे कि जोड़ो की कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भयानक हादसे के बाद काफी मशक्कत के साथ कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया परन्तु दोनों दम तोड़ चुके थे। दोनों को सिवल अस्पताल लेजाया गया जहां उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया। 

 

वहीं फगवाड़ा के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि पनबस और आर्मी की गाडी के बीच हुई टक्कर के बीच आए दो मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News