घर से निकलने से पहले सावधान! नहीं तो आज करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 09:45 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आज राज्यभर में 3 घंटे के लिए सड़कों पर चक्का जाम किया जा रहा है।  प्रमुख किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने शुक्रवार को किसान भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक सड़कों पर किसान चक्का जाम करेंगे। 14 अक्तूबर को किसान जत्थेबंदियां अपनी अगली रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगी। राजेवाल ने आरोप लगाया कि राज्य व केंद्र दोनों सरकारें लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने राज्य के लोगों से अग्रिम माफी मांगते हुए कहा कि किसान जत्थेबंदियों को यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ रहा है क्योंकि किसानों द्वारा अपनी मांगों के लिए कई बार राज्य सरकार तक पहुंच की जा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने राज्य निवासियों से अपील की है कि इस संघर्ष में उनका साथ दें।

साथ ही ट्रेनें बंद करने का भी किया ऐलान 

इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब में धान की खरीद न होने के चलते आज पंजाब भर में भारतीय किसान यूनियन उगराहां के किसान रेल रोकेंगे। उगराहां द्वारा ऐलान करते किसानों को परिवारों समेत अलग-अलग प्रदर्शन वाले स्थानों पर एकसाथ होने की अपील की गई है। आज दोपहर  12 बजे से लेकर 3 बजे तक हजारों कि गिनती में किसान इकट्ठे होकर रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे। वहीं बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की आढ़ती और सेलर एसोसिएशन की बैठक में फैसला लिया गया था कि 13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से सुबह 03 बजे तक पंजाब के सभी जी.टी. रोड जाम किए जाएंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News