Golden Temple जाने वाले रास्ते पर लग गई पाबंदी, पढ़ें क्या है पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 02:09 PM (IST)

अमृतसर: श्री हरिमंदिर साहिब जाने वाले रास्तों पर लंबे समय से चल रही मीट, शराब और पान-बीड़ी की दुकानों को समाज सुधार संस्था पंजाब के प्रधान रणजीत सिंह भोमा द्वारा मुहिम चलाकर बंद करवाने को ज्ञानी गुरमिंद्र सिंह और ज्ञानी केवल सिंह ने सराहनीय कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि भाई भोमा द्वारा चलाई गई इस मुहित में और भी समाज सेवी संस्थाओं को एकजुट होकर साथ चलना चाहिए, ताकि गुरु घर के रास्तों में संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही ये दुकाने यहां से हटाई जा सकें। वहीं भाई भोमा ने कहा कि गुरु नगरी में गुरुद्वारा धन-धन बाबा दीप सिंह जी शहीद, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन हवाई जहाज, ट्रेनों, बसों, कारों से आते हैं और इन धार्मिक स्थानों पर जाने वाले रास्तों में शराब के ठेके व पान-बीड़ी की दुकानें उनके मन को बहुत ठेस पहुंचाती हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों से हर माह डिप्टी कमिश्नर और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों को मांग पत्र दिए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News