घर में घुस लुटेरों ने महिला की बेरहमी से की हत्या, इलाके में सनसनी का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 06:09 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): थाना क्षेत्र के खेड़ीचंदवा गांव में दिनदहाड़े लूट की नीयत से घर में घुसे लुटेरों ने घर में अकेली 42 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी का माहौल पाया गया। महिला की खून से लथपथ लाश घर के आंगन में पड़ी मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ीचंदवा में आज परमजीत कौर की पत्नी निर्मल सिंह का खून से लथपथ शव उसके घर के आंगन में पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार परमजीत कौर का पति किसी काम से गया हुआ था और वह घर में अकेली थी। दोपहर करीब 2 बजे जब उसका नौकर घर गया तो देखा कि घर के आंगन में परमजीत कौर खून से लथपथ पड़ी थी, जिस द्वारा शोर मचाने से इकट्ठे हुए गांव निवासियों ने महिला को स्थानीय अस्पताल में लाया गया जहां जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका के देवर चमकौर सिंह ने बताया कि आज दोपहर जब उसकी भाभी घर में अकेली थी तो लूट के इरादे से घर में घुसे लुटेरों ने उसकी भाभी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि लुटेरों ने घर के अंदर की अलमारी में तोड़फोड़ की, जिससे सारा सामान बिखरा पड़ा था और परिवार द्वारा रखा कुत्ता भी वेशुद्ध हालत में पड़ा हुआ था। इस मौके पर अपनी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे डीएसपी मोहित अग्रवाल और स्थानीय पुलिस प्रमुख सब इंस्पेक्टर प्रतीक जिंदल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता