Punjab : लूट के बाद भाग रहे लुटेरों ने छीनी 10 साल के मासूम की जिंदगी, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:46 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): गढ़शंकर के गांव मोरांवाली से स्कूटी पर अपने गांव पद्दी जा रही अमनदीप कौर पत्नी रणजीत सिंह के कानों से सोने की बालियां लूटकर भागे 3 मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का पोसी के पास बिस्त दोआब नहर पुल पर एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार 10 साल के बच्चे अमनजोत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर में दाखिल कराया गया है।

अमनदीप कौर ने बताया कि आज शाम करीब 6 बजे वह अपने पति की दवा लेकर घर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों ने उसके कानों से सोने की बालियां उतार लीं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर पोसी की तरफ भाग गए। जबकि वे स्कूटर पर उसका पीछा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग कार किराए पर लेकर ढाडा से नोरा भोरा जा रहे थे, तभी पोसी के पास यह हादसा हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News