लुटेरों के हौंसले बुलंद, 2 अलग-अलग घटनाओं में दिया लूट की वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 03:33 PM (IST)

मक्खू (वाही): मक्खू शहर और इलाको में लूटपाट और चोरी की वारदाते लगातार जारी हैं। बीते दिनों दोपहर 3 बजे मक्खू मेन बाजार शिवाला मंदिर के नजदीक गली वाले चौंक में मोटरसाइकिल पर आए 2 लुटेरे एक व्यक्ति से हथियारों की नोक पर मोबाइल छीन फरार हो गए। पीड़ित की पहचान प्रवेश कुमार प्रिंस के रूप में हुई जो प्रिंस बुक्क डिपो के मालिक है। प्रवेश कुमार प्रिंस ने बताया कि फरार होते हुए लुटेरों कैमरे में कैद हो गए और फोन की कीमत 20 हजार रुपए है। इस घटना की जानकारी पुलिस थाना मक्खू को दी गई है।
दूसरी घटना पुलिस थाना मक्खू में पड़ते कुस्सू वाला मोड़ की है, जहां 3 चोरों ने करियाना की दुकान को निशाना बनाया। रात को चोरों ने शटर तोड़ कर एक लाख 30 हजार की रकम के अलावा 70 -80 हजार रुपए का करियाना और रेडिमेड कपड़े लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक चरन सिंह पुत्र बघेल सिंह ने बताया कि दुकान की सेल के अलावा ओर पैसे भी दुकान में पड़े थे और करीब 25 हजार रुपए दसवंध थे चोर वह भी ले गए। कुल एक लाख 30 हजार नकद समेत 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है, जिस की लिखित जानकारी जोगे वाला चौंकी को दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here