VIDEO: लुटेरों ने किया सुरक्षाकर्मियों को घायल, लूट ली 400-500 सरकारी गेहूं की बोरियां

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 10:31 AM (IST)

अमृतसर(सुमित): मजीठा के नजदीक गांव बल्ल कलां में लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 400-500 सरकारी गेहूं की बोरियां लूट लीं। साथ ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की पिटाई भी की। सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार 10-15 के करीब लुटेरे सरकारी गोदाम की दीवार फांद कर अंदर घुस आए। इसके बाद उन्होंने गोदाम की सुरक्षा कर रहे 3 सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया और उनसे पिस्तौलें छीन कर बुरी तरह से मारपीट की। लुटेरे गोदाम से गेहूं की बोरियां लूटकर सुरक्षा कर्मियों की पिस्तौल सहित फरार हो गए। 

इस घटना के बाद अधिकारियों ने भी अपनी सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। अधिकारियों का कहना है कि सरकार को अपने गेहूं की कोई फिक्र नहीं है और गोदाम की इतनी बुरी हालत है कि उसे कोई भी लूट सकता है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंधी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News