Moga : पुलिस को मिली कामयाबी, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे काबू

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 06:28 PM (IST)

मोगा  : असामाजिक तत्वों तथा लुटेरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बधनीकलां पुलिस ने एक व्यक्ति का पर्स छीनकर ले जाने वाले मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे युवकों को काबू करके उनसे छीना गया सामान बरामद किया है।

इस संबंध में थाना बधनीकलां के सहायक थानेदार प्रीतम सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लछमन सिंह निवासी गांव सैदोके ने कहा कि वह अपनी पत्नी दयाल कौर के साथ काम के संबंध में बाईपास नजदीक पुल ड्रेन बधनीकलां पर खड़ा था, तो वहां मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात लुटेरे युवक आए, जिन्होंने मेरे कमीज की जेब खींचकर पर्स निकालकर ले गए जिसमें एक सोने की छाप तथा 250 रुपए नकदी थे। मैंने बहुत शोर मचाया, लेकिन उक्त लुटेरे युवक बधनीकलां की तरफ मोटरसाइकिल पर भागे। इसी दौरान बधनीकलां का एक पार्षद मनप्रीत सिंह अचानक वहां आ गया और हमने मिलकर उन मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का पीछा किया और उन्हें राऊके पुल ड्रेन बधनीकलां पर दबोच लिया। लुटेरों की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा तथा अमरेन्द्र सिंह उर्फ लवी दोनों निवासी गांव लोपों के तौर पर हुई। इस पर हमने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर सहायक थानेदार प्रीतम सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सामान बरामद करने के अलावा मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि दोनों कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई सुराग मिलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News