PNB का ATM काटकर उड़ाए 8.48 लाख, CCTV कैमरे भी जलाए
punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 10:20 AM (IST)

खरड़ (शशि): खरड़-लुधियाना मार्ग पर स्थित गांव घडूयां में चोरों ने देर रात पंजाब नैशनल बैंक का ए.टी.एम. गैस कटर से काट कर लाखों रुपए उस में से चुराकर फरार हो गए हैं।
इस संबंधी बैंक के मैनेजर ने फोन पर जानकारी देते बताया कि देर रात चोर ए.टी.एम. गैस कटर के साथ काटकर तकरीबन 8.48 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे भी गैस कटर के साथ जला दिए। पंजाब नैशनल बैंक के सामने स्थित एक घर के मालिक चरणजीत सिंह ने 100 नंबर पर कॉल कर इस घटना बारे सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने कार में 2 व्यक्तियों को फरार होते देखा।
पुलिस ने बताया कि बैंक ए.टी.एम. तोडऩे से पहले चोरों ने रैकी की होगी, क्योंकि उनके कुत्ते को चोरों ने बेहोश कर दिया था। इस संबंधी घडूयां के एस.एच.ओ. कैलाश चंद्र ने बताया कि बैंक के मैनेजर मुताबिक तकरीबन साढ़े आठ लाख रुपए कैश चोरी हुआ है। पुलिस ने इस संबंधी जांच शुरू कर दी है।