Jalandhar में ज्वैलर से लूट मामले के आरोपियों की तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 11:11 AM (IST)

जालंधर: भार्गव कैम्प इलाके स्थित विजय ज्वैलर शाप में लूट की वारदात मामले में आरोपियों की तस्वीरें सामने आई है। पता चला है कि डकैती के बाद तीनों ने अपने कपड़े और बैग बदल लिया था, फिलहाल पुलिस  उनकी तालाश में छापेमारी कर रही है। 

PunjabKesari

क्या है मामला 
बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे 3 नकाबपोश युवक दुकान में आए और पिस्तौल दिखाकर दुकानदार को डराया। बेखौफ युवकों ने दुकान के काऊंटर को तेजधार हथियारों से तोड़ दिया। दुकानदार ने काऊंटर के नीचे बैठ कर जान बचाई और दुकान से 1 करोड़ के सोने के गहने व 2 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। हालांकि पुरी वारदात दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है। घटना की सूचना आग की तरह फैली और मौके पर डी.सी.पी इन्वैस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों, ए.डी.सी.पी. सिटी 2 हरिंदर सिंह गिल, ए.सी.पी. वैस्ट सरवनजीत सिंह, सी.आई.ए, स्पैशल ब्रांच व क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी भी जांच करने पहुंचे। दुकानदार निखिल ने बताया कि डाका डालने वाले युवक 800 ग्राम सोने के गहने ले गए। जानकारी के मुताबिक अजय पुत्र विजय कुमार निवासी न्यू सूराजगंज की दुकान पर उसका बेटा निखिल बैठा था। इसी दौरान दुकान में 3 युवक और पिस्तौल दिखाकर बार-बार निखिल को डराने लगे। इसी बीच युवकों ने गहने और नकदी लेकर पैदल ही फरार हो गए।

भार्गव कैम्प पुलिस नहीं बल्कि भार्गव कैप के लोगों ने ट्रेस की वारदात, 2 युवक किए काबू
वही भरोसेमंद इलाका निवासियों ने बताया कि जैसे ही तीनों लुटेरों की सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद फुटेज वारयल हुई तो भार्गव कैम्प निवासी कुछ लोगों ने देखा कि भार्गव कैप अड्डे में वीडियो में कैद तीनों युवक वही कपड़े डालकर घूम रहे, जोकि वारदात के दौरान उन्होंने पहने थे। तीनों ने अपनी टी.शर्ट वही खड़े होकर बदली जिन्हें लोगों ने पहचान कर पुलिस तथा पीड़ित दुकानदार को बताया। सूत्रों की माने तो पुलिस ने वारदात में शामिल 2 युवकों को काबू कर लिया है। वहीं पुलिस खबर लिखे जाने तक तीसरे की तलाश पुलिस कर रही थी। पुलिस की विभिन्न टीमें उसे ढूढ रही हैं। आशंका है कि शुक्रवार को पुलिस अधिकारी जल्द ही काबू किए 2 युवकों की गिरफ्तारी डालकर प्रैस कांफ्रैंस करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News