Money Transfer की दुकान पर बड़ी लूट, कैमरे में कैद हुआ पूरा नजारा
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 11:39 AM (IST)

लुधियाना(राज): शहर में लूटपाट की वारदातें खत्म नहीं हो रही है। बेखौफ लुटेरे वारदातों पर वारदातें कर रहे है। लुटेरों ने डाबा के इलाके में मनी ट्रांसफर की दुकान पर बैठी युवती को चाकू मार कर कैश लूट लिया। जबकि दूसरे मामले में टिब्बा इलाके में एक्टिवा सवार अदेड़ से बाइक सवार युवक ने पर्स और मोबाइल छीन लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई है।
पहले मामले अंजली वर्मा ने बताया कि वह गिल कालोनी स्थित प्रिंस टैलीकॉम में काम करती है। वह ही दुकान संभालती है। वह शुक्रवार दोपहर को दुकान पर बैठी हुई थी। इस दौरान एक युवक दुकान के अंदर आया और उसने एक मोबाइल नंबर देकर 5500 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। अंजली का कहना है कि उसने युवक के बताए नंबर पर कैश ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद बिना पैसे दिए युवक बाहर जाने लगा तो उसने आवाज लगाकर बुलाया और पैसे देने के लिए कहा। इस पर युवक ने चाकू निकाल कर उसकी गर्दन पर रख दिया। इसके बाद युवक ने गल्ले में पड़ा करीब 32 हजार रुपए कैश निकाल लिया। अंजली के मुताबिक उसने जब विरोध जताया तो आरोपी ने उसकी बाजू पर चाकू मार दिया। जिससे उसके बाजू पर घाव हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। उसने इस संबंध में थाना डाबा की पुलिस को शिकायत दी है।
वहीं, दूसरी वारदात वीरवार देर रात करीब 11 बजे की है, जोकि थाना टिब्बा के अंर्तगत विजय नगर, वी.एम. स्कूल के पास हुई। सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई। फुटेज देखने से पता चलता है कि एक्टिवा सवार अदेड़ जब गली में पहुंचा तो उसके पीछे एक बाइक सवार युवक आ गया। जिसने आते ही एक्टिवा सवार व्यक्क्ति को रोक लिया और जबरन उसकी जेब से पर्स और मोबाइल निकाल लिया। जब व्यक्ति ने विरोध जताया तो आरोपी बाइक सवार ने सामान लूटने के बाद व्यक्ति को जोरदार धक्का देकर नीचे गिरा दिया और बाइक लेकर फरार हो गया। व्यक्ति बहुत ही मुशिकल से उठा और फिर एक्टिवा उठाकर किसी तरह अपने घर पहुंची। इसके बाद उसने शिकायत पुलिस को दी।