लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:30 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अमृतपाल सिंह साजन, रोबिन सिंह व मलकीत सिंह शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। यह खुलासा थाना गेट हकीमा के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरसंदीप सिंह ने किया।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों द्वारा गैंग बनाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। आज सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर तीनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके द्वारा सरअंजाम दी गई कई अन्य वारदातों के भी खुलासे होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News