फगवाड़ा:दिनदहाडे गन प्वाइंट पर PNB में लाखों की लूट(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 07:21 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): लुटेरों द्वारा दिनदहाड़े पंजाब नैशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार दाना मंडी रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में मंगलवार दोपहर 5 लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक से करीब 7 लाख की नकदी लूट ली। पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए शहर में अलर्ट करवा दिया है।

पता चला है कि बैंक के बाहर एक कार आकर रुकी थी, जिसमें से पांच युवक बाहर निकले। किसी का चेहरा ढका हुआ नहीं था। वह सीधा अंदर पहुंचे और उन्होंने बैंक कर्मचारियों को गनप्वाइंट पर ले लिया। इतना ही नहीं उन्होंने ग्राहकों पर भी पिस्तौल तान दी और बैंक कैशियर से पैसे लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर फगवाड़ा पुलिस पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News